कोरबा, 16 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में थाना/चौकी यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसरों और प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कुल 17 कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने इन वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न कब्जे में लिए और 39,100 रुपये का समन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा, पुलिस ने वाहन चालकों को समझाईस भी दी है।
कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें और सुरक्षित वाहन चलाने के लिए हेलमेट पहनें। पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर कहीं मॉडिफाइड साइलेंसर बिक रहा है तो उसकी सूचना उन्हें दी जाए।