भारतीय महिला टीम की जीत, आयरलैंड को 304 रन से हराया, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

राजकोट,15जनवरी 2025 । भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 116 रन और पहला मुकाबला छह विकेट से जीता था। बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना (135) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन ऑलआउट हो गई।

आयरलैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत


आयरलैंड को भारत ने 304 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला वनडे में यह भारतीय टीम की रनो के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पोचेफ्स्ट्रूम में आयरलैंड को 249 रन से हराया था। यह मुकाबला 2017 में खेला गया था।

रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत

रन विपक्षी टीमस्थानवर्ष
304आयरलैंड महिला टीमराजकोट2025
249आयरलैंड महिला टीमपोटचेफ्स्ट्रूम2017
211वेस्टइंडीज महिला टीमवडोदरा2024
207पाकिस्तान महिला टीमदांबुला2008
193पाकिस्तान महिला टीमकराची2005