जांजगीर-चांपा में नवागढ़ के कोऑपरेटिव बैंक में लूट का प्रयास, गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की गई

जांजगीर-चांपा, 15 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के नवागढ़ में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने कोऑपरेटिव बैंक में लूट का प्रयास किया। चार अज्ञात बदमाशों ने बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर बैंक लूटने का प्रयास किया। गार्ड ने बदमाशों से अपने आप को बचाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई और नवागढ़ थाना में जाकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक का मुआयना किया और दो बाइक बरामद की। बदमाशों ने गार्ड से मारपीट कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।