सुंदर साध्वी: ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं साध्वी हूं’, हकीकत खुलते ही इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने दी सफाई

प्रयागराज,14 जनवरी 2025: । ‘सुंदर साध्वी’ और ‘वायरल साध्वी’! अगर महाकुंभ के आयोजन और इससे जुड़ी खबरों पर आपकी नजर है तो इन दिनों तमाम साधु-संतों और बाबाओं की तस्वीरों के बीच एक युवती की तस्वीर-वीडियो पर भी आपकी नजर गई होंगी। इन्हें लोग ‘सुंदर साध्वी’ कहकर पुकार रहे हैं। बात हो रही है हर्षा रिछारिया की। गले में पीत वस्त्र, रूद्राक्ष माला, माथे पर तिलक और भक्ति भाव में डूबी हर्षा को तमाम खबरों में साध्वी बताया गया।

हर्षा रिछारिया – फोटो : इंस्टाग्राम: @host_harsha

सोशल मीडिया पर जब उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया कि वे तो इन्फ्लुएंसर हैं। लोगों के बीच हकीकत पता चलते ही अब खुद हर्षा ने कुबूल कर लिया है कि वे साध्वी नहीं हैं। न ही उन्होंने कभी ऐसा दावा किया।

जिसकी तकदीर में जो लिखा होता है, वह वहां पहुंच ही जाता है


कथित ‘खूबसूरत साध्वी’ हर्षा रिछारिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि उन्होंने कभी खुद के साध्वी होने का दावा नहीं किया। हर्षा ने कहा, ‘मैंने कहीं नहीं बोला कि मैं बचपन से साध्वी हूं, साध्वी मैं अब भी नहीं हूं। मैं बार-बार सफाई दे रही हूं कि मैंने सिर्फ मंत्र दीक्षा ली है’।

हर्षा ने कहा कि वे सनातन संस्कृति और धर्म की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे एंकरिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग के फील्ड से यहां आई हैं तो इसमें गलत क्या है! हर्षा ने कहा, ‘जिसकी तकदीर में जो लिखा होता है वो लाख भटके पर वहां पहुंच ही जाता है’।

लोगों ने मुझे ‘साध्वी’ टैग दिया, जो ठीक नहीं


हर्षा रिछारिया ने कहा, ‘मैं साध्वी नहीं हूं। मैं इस ओर बढ़ रही हूं। मुझे सोशल मीडिया और लोगों ने साध्वी हर्षा का टैग दे दिया। यह टैग ठीक नहीं हैं। मैं बार-बार यह स्पष्ट कर रही हूं कि साध्वी होना खुद में बहुत बड़ी बात है। किसी को साध्वी बनने के लिए बहुत सारी परंपराएं, बहुत सारे संस्कार करने पड़ते हैं। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। मैंने बस मंत्र दीक्षा ली है और इसे कोई भी ले सकता है। इसे गृहस्थ जीवन में भी लिया जा सकता है।