बिलासपुर, 13 जनवरी (वेदांत समाचार)। थाना तोरवा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बुधवारी बाजार में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम संदीप केसरवानी, शिवम सोनी और अंकित राय हैं, जो मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई वार्ड नंबर 14 ओपीएम ईंट भट्टा के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बुधवारी बाजार में तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम और पते बताए, लेकिन रात्रि में बाजार में घूमने का कारण नहीं बता पाए। संदिग्ध गतिविधि के कारण पुलिस ने उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की और उन्हें गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।