- युवती और सिपाही अनुराग के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. इस बीच आरोपी सिपाही लड़की पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था. ऐसे में जब आरोपी युवती के घर पहुंचा और धमकाने लगा तभी युवती ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद जेल जाने के डर से पुलिसकर्मी ने पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती और सिपाही अनुराग के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे. इस दौरान दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे. जब युवती ने शादी की बात की तो सिपाही ने इनकार कर दिया जिससे नाराज होकर युवती ने 2023 में मैनपुरी कोतवाली में रेप का मुकदमा दर्ज कराया.
मुकदमा वापस लेने का दबाव
सिपाही अनुराग लगातार युवती पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था. ऐसे में जब आरोपी युवती के घर पहुंचा और धमकाने लगा तभी युवती ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद दोनों के बीच शादी को लेकर समझौता हुआ.
मंदिर में हुई शादी
कोतवाली में दोनों पक्षों की बातचीत के बाद सिपाही ने शादी करने का निर्णय लिया. दोनों को शीतला देवी मंदिर ले जाया गया जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी शादी संपन्न हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के परिवार मौजूद नहीं थे. फिलहाल इस अनोखी शादी की जमकर चर्चा हो रही है.