कोरिया बैकुंठपुर,12जनवरी 2025 । 9जनवरी 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शा. आ. क. उ. मा. वि. बैकुंठपुर की छात्राएं माध्यमिक एवं हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी दोनों स्तरों पर प्रथम स्थान रहीं।जिसमें हायर सेकेंडरी/ हाई स्कूल स्तर की प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता में कु माहिंन अंसारी, ममता एवम आलिया प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनी वहीं माध्यमिक स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कु. खुसबू कुर्रे,स्नेहा सिंह, अनुजा टोप्पो ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।विद्यालय के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता ने विद्यालय की इन होनहार बालिकाओं व टीम प्रभारियों को इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा विशेषकर हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्तर विधाओं के प्रभारी श्रीमती ज्योति पी. जे. नायर व अल्फा वरवा तथा माध्यमिक स्तर विधाओं के प्रभारी श्रीमती अनुश्री देव व प्रतिमा त्रिवेदी जिन्होंने अपने अथक प्रयास से उक्त प्रतियोगिता हेतु बच्चों को तैयार कर इस गौरवमयी उपलब्धि तक पहुंचाया।साथ ही प्राचार्य श्री गुप्ता ने विद्यालय के उन सभी शिक्षकों को बधाई दी जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया।