RAIPUR:छत्तीसगढ़ पहुंचे गौतम अडानी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात, राज्य में बड़े निवेश की संभावना

रायपुर,12जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की, जिसमें राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश की योजनाओं पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, अडानी समूह छत्तीसगढ़ में बिजली, सीमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। खासकर, रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए ₹60,000 करोड़ के निवेश की बात चल रही है। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल पावर जनरेशन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इसके अलावा, अडानी समूह ने राज्य में अपने सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए ₹5,000 करोड़ का निवेश करने का वादा किया है।

गौतम अडानी, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय विशेषज्ञों की टीम के साथ यात्रा करेंगे, कोरबा और रायपुर में एक दिन की यात्रा पर है। इस दौरान, टीम लांको कोरबा और जीएमएआर खोरा पावर प्लांट्स का निरीक्षण करेगी, जिन्हें हाल ही में अडानी समूह ने अधिग्रहित किया है। अडानी समूह के सीईओ एस.जी. खिआलिया और परियोजना प्रमुख नरेश गोयल भी इस महत्वपूर्ण यात्रा में अडानी के साथ है। यह यात्रा अडानी समूह के छत्तीसगढ़ में बढ़ते कदमों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।