कोरबा,11 जनवरी (वेदांत समाचार)। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक, कोरबा के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पालकी यात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। समिति के स्थापना दिवस पर आयोजित की जाने वाली साईं बाबा की पालकी यात्रा स्थापना के 16 वें वर्ष 13 जनवरी 2025, सोमवार को धूमधाम से निकाली जाएगी। समिति के द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है।
समिति के सदस्य व युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन को लेकर वार्ड और मोहल्लों में भ्रमण कर इसकी जानकारी दी जा रही है । 13 जनवरी को यह पालकी यात्रा दोपहर 2 बजे पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रारम्भ होगी। पुराना पवन टाकीज, अग्रसेन चौक, मुख्य।
शहर होते हुए सप्तदेव मंदिर से पालकी यात्रा वापस होकर रानी रोड, पुरानी बस्ती होते हुए गांधी चौक पहुंचकर संपन्न होगी। यहां बाबा की आरती की जाएगी और यात्रा को विराम दिया जाएगा। दूसरे दिन 14 जनवरी को आरती व भोग पश्चात गांधी चौक परिसर में बाबा का विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। साईं बाबा सेवा समिति ने पालकी यात्रा एवं भंडारा के आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने आग्रह साईं भक्तों व नगरजनों से किया है।