कोरबा 18 जून ( वेदांत समाचार ) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन व प्रदेश किसान मोर्चा के निर्देश पर वर्षा के चलते धान संग्रहण केंद्र एवं खरीदी केंद्रों में धान के बड़ी मात्रा में भीगने और अब तक हजारों टन धान की क्षति होने की बात को लेकर भाजपा संगठन ने भारतीय जनता किसान मोर्चा को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है । इसके तहत प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में भी जांच दल बनाने का निर्णय लिया गया है ।
यह जांच दल 19 और 20 जून को कोरबा जिले के धान संग्रहण केंद्रों एवं धान खरीदी केंद्रों में जाकर धान की आवक जावक समेत वहां के रखरखाव की व्यवस्था को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे । इस रिपोर्ट के अंतर्गत वहां उपस्थित लोगों से जानकारी ली जाएगी और केंद्रों की वीडियो रिपोर्ट भी बनाई जाएगी ।
जिस तरीके से इन केंद्रों में धान भीग रहा है, इस धान का भीगना ना सिर्फ राष्ट्रीय क्षति है बल्कि हमारे अन्नदाताओं के श्रम काअपमान भी है ।
किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर लेकर 19 तारीख को यह जांच दल सभी सोसाइटीओं और धान संग्रहण केंद्रों का दौरा कर संगठन के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
कोरबा जिले से पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, छत्तीसगढ़ भाजपा के उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व सांसद प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा को इस जांच दल का सदस्य बनाया गया है ।
[metaslider id="347522"]