बिलासपुर 18 जून (वेदांत समाचार)। राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस नेता लेखराम साहू ने सरोज पांडेय पर चुनावी शपथपत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में सरोज पांडेय ने हाईकोर्ट में एक हलफ नामा प्रस्तुत किया है, जिसके बाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है।
बता दें कि कांग्रेस नेता लेखराम साहू ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा सदस्य सरोज पांडेय ने नॉमिनेशन के समय निर्वाचन आयोग को अपना गलत शपथपत्र दिया है। शपथपत्र में उन्होंने अपना पता मैत्री नगर भिलाई बताया है।
सरोज के द्वारा बताया गया भाग क्रमांक जल परिसर का है और परिसर का बंगला राजेश मूणत के नाम पर आबंटित है। इसके अलावा सरोज पांडेय ने अपने यूनियन बैंक के खाते की भी जानकारी नहीं दी है। पूरे मामले को लेकर लेखराम साहू ने सरोज पांडेय के निर्वाचन को निरस्त कर उन्हें अनिर्वाचित घोषित करने की मांग याचिका में की है।
[metaslider id="347522"]