कोरबा: हाथियों ने 5 ग्रामीणों के तोड़े मकान

कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में तीन हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने बीती रात ग्राम पंचायत पिपरिया के आश्रित ग्राम समलाई में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने शिवराम अघरिया, हीरा सिंह मरावी, शिवरतन, तुलसी नेटी, प्रेमसिंह नेटी के मकान को तोड़ दिया। इतना ही नहीं हाथियों ने यहां रखे घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही चावल एवं धान को भी चट कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर आज वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे किया। प्रारंभिक तौर पर हाथियों के उत्पात से हजारों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। हाथियों का उत्पात पूरे रात भर चला। इस दौरान ग्रामीण हाथियों के डर से रतजगा करते रहे। जिस समय हाथियों ने ग्रामीणों के मकान को निशाना बनाया, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं थे। हाथियों के आने की सूचना मिलते ही सुरक्षित स्थानों पर चल गए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]