कोरबा,11 जनवरी 2025: के सुविधा केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर के संचालक हाजी मक़सूद शेखा एवं हाजी इमरान शेखा की माताजी एवं मो रफ़ी शेखानी व लालू की नानी हमीदा बाई का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से कोरबा के समाज में शोक की लहर दौड़ गई है।
हमीदा बाई के परिवार में उनके पुत्र हाजी मक़सूद शेखा एवं हाजी इमरान शेखा, पोते मो रफ़ी शेखानी व लालू सहित अन्य परिजन हैं। उनके निधन पर उनके परिवार के अलावा समाज के लोगों ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
हमीदा बाई के जनाजे की नमाज रात 9:00 बजे पुरानी बस्ती स्थित कब्रिस्तान में अदा की जाएगी। उनके निधन पर हमारी ओर से भी संवेदना व्यक्त की जाती है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।