CG:दो महीने के भीतर अलग-अलग चार मामलों में पुलिस की कार्रवाई, 12 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद ,11 जनवरी 2025: गरियाबंद पुलिस ने इण्ड टु इण्ड कार्रवाई करते हुए, दो महीने के भीतर अलग-अलग चार मामलों में कुल 145 किलो ग्राम गांजा जप्त किया और 12 आरोपियों को जेल भेजा। ये कार्यवाही उड़ीसा से महाराष्ट्र तक गांजा खपाने वाले लोकल सप्लायरों के खिलाफ की गई।

उड़ीसा से महाराष्ट्र तक गांजा खपाने वाले आरोपियों की धरपकड़

गरियाबंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय, अंतरजिला और लोकल सप्लायर से जुड़े तारों का खुलासा किया और उड़ीसा से महाराष्ट्र तक गांजा सप्लाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तर पर इण्ड टु इण्ड कार्रवाई के लिए ANTF टीम का गठन किया। इस टीम ने विभिन्न थानों में कार्रवाई की, जिसमें 07 नवम्बर को थाना छुरा में 18 किलो ग्राम गांजा, 04 दिसम्बर को थाना राजिम में 13 किलो ग्राम गांजा, 09 दिसम्बर को थाना राजिम में 92 किलो ग्राम गांजा और 09 जनवरी को थाना फिंगेश्वर में 22 किलो ग्राम गांजा जप्त किया। इस कार्रवाई में कुल 145 किलो ग्राम गांजा (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) जप्त किया गया और 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपी और उनके कृत्य

विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि उड़ीसा से गांजा लाकर लोकल सप्लायरों के माध्यम से अन्य जिलों और राज्यों में भेजा जा रहा था। उड़ीसा से गांजा लाने वाले प्रमुख आरोपी संतोष सोनार, विशेषर सिंह, शेखर पुटेल और देवराज पुटेल थे, जबकि रायपुर के अभनपुर से गांजा सप्लाई करने वाले योगेश साहू और तारकेश्वर विश्वकार्मा थे। इसके अलावा दुर्ग जिले से गेवन्द्र साहू और विधिसंघर्षरत बालक ने गांजा महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा भेजने का काम किया।