0 वर्चुअल कार्यक्रम में हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने की चर्चा,
जांजगीर-चांपा, 18 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा जिले के लोकार्पण विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान कर्ज से मुक्त रहें, यही राज्य सरकार की मंशा है। वह किसी साहूकार या बैंक के कर्ज के दबाव में ना रहे। छत्तीसगढ़ सरकार की न्याय योजनाओं से किसानों में समृद्धि आई है। शहर से ज्यादा पैसा गांव में किसानों के पास है। मुख्यमंत्री ने यह बातें जांजगीर-चांपा जिले के अकोलजमोरा के किसान श्री जनक राम से चर्चा करते हुए कहीं।
श्री जनकराम ने बताया कि उसने विगत वर्ष 164 क्विंटल धान बेचा है। इसके एवज में उसे 3 लाख रूपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। राजीव गांधी न्याय योजना से उन्हें 26 हजार 715 रूपये का प्रथम किस्त हो चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि दो वर्ष पूर्व उसके ढाई लाख रुपए का कर्ज अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत हो गया था, जिससे उन्हें कर्ज से मुक्ति मिली है। उसके बाद से कर्ज लेना नहीं पड़ा है। अब वह किसानी के साथ-साथ मशरूम उत्पादन का भी कार्य कर रहे हैं। जिससे उन्हें अतिरिक्त करीब साढ़े चार लाख रुपये की आमदनी हुई है। श्री जनक राम ने कहा कि किसान हितैषी योजनाओं से छत्तीसगढ़ के किसानों में खुशहाली का माहौल है। घर परिवारों में सुख समृद्धि है। किसान कर्ज के दबाव से मुक्त हो चुके हैं। खेती किसानी के प्रति युवा वर्ग भी आकर्षित होने लगे हैं।
[metaslider id="347522"]