KORBA:कोरबा में गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन का आयोजन

कोरबा 09 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि आश्रम आईटीआई चौक बालको रोड कोरबा में 10, 11, और 12 जनवरी 2025 को गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रामविचार नेताम, आदिम जाति कल्याण विभाग अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, एवं कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे, जबकि अध्यक्षता माननीय लखनलाल देवांगन जी, वाणिज्य उद्‌द्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय प्रेमचंद पटेल जी, विधायक कटघोरा, उमेश कच्छप, प्रांतीय अध्यक्ष वनवासी विकास समिति रायपुर, और श पनत राम भगत, कार्यकारी अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर उपस्थित रहेंगे।

वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 26 दिसंबर 1952 को पूज्य रमाकांत केशव बालासाहेब देशपांडे जी ने की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य जनजाति समाज के धर्म संस्कृति का संरक्षण एवं सर्वागीण विकास करना था ¹। वर्तमान में यह संगठन पूरे देश में 14 आयामों के माध्यम से कार्य कर रहा है, जिनमें शिक्षा, छात्रावास, चिकित्सालय, ग्राम विकास, हित रक्षा, श्रद्धा जागरण, लोक कला प्रचार प्रसार, जनजाति संपर्क, जनजाति सुरक्षा मंच, खेलकूद, नगरी कार्य, महिला कार्य, और युवा कार्य शामिल हैं ।