कोरबा, 09 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के तिलकेजा गांव के तालाब में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बाहर निकाल कर जांच कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला तिलकेजा गांव का है। जहां नवा तालाब में एक युवक की लाश तैरते हुए देखा गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मृतक की नारायण कंवर के रूप में हुई जो कि गांव का ही निवासी था। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।