BIG NEWS:बंद बोरी में मिला युवक का शव, आ रही थी गंदी बदबू

उमरिया,08जनवरी 2025 | जिले में एक व्यक्ति का बोरी में बंधा हुआ शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिर हत्या किसने और क्यों की ?

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम आमडी के खैरा निवासी नारायण पिता फाग्गु बैगा के रूप में हुई मृतक क शव उसके घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर खून से लथपथ हालत में मिला आसपास के लोगों ने बताया कि जंगल में एक संदिग्ध बोरा पड़ा था. जिसमें से खून बह रहा था पास जाकर देखा तो बोरा से दुर्गंध आ रही थी, उसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरा खोला तो उसमें से नारायण का शव मिला, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.