जनदर्शन में मिले 45 आवेदन
गरियाबंद,07 जनवरी 2025 । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों एवं दूरदराज से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। अपर कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 45 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने को कहा।
जनदर्शन में ग्राम पोंड़ की चित्रमाला ने नया राषन कार्ड बनाने, ग्राम सरगोड़ के संपत लाल सिन्हा ने धान विक्रय हेतु टोकन प्रदाय करने, ग्राम पथर्रा की चंद्रिका वर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत राषि प्रदाय करने, ग्राम परसुलीखुर्द की ष्यामबाई ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, ग्राम धवलपुरडीह की जमुनाबाई ने विधवा महिला को राष्ट्रीय परिवार सहायता राषि दिलाने, ग्राम पंचायत जरगांव की थनवारिन यादव ने स्पॉंन्सरषिप योजना से जोड़ने, ग्राम भिरालाट की महिलाओं ने महतारी वंदना की राषि दिलाने, ग्राम बिन्द्रानवागढ़ के भुवन नेताम ने मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता राषि दिलाने, ग्राम रोहिना के परसादी ने काबिल कास्त घोषित कर आनलाईन करने, ग्राम दिवानमुड़ा के ग्रामवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोलर लाईट लगाने,
ग्राम रवेली के सुरेष धु्रव ने वनअधिकार पट्टा में त्रुटि सुधार करने, ग्राम किरवई की ईष्वरी बाई साहू ने भू-राजस्व आदेष रिकार्ड की प्रतिलिपि प्रदान करने, ग्राम खरीपथरा के तलसिंग ने नहर केनाल की मुआवजा निरस्त करने एवं टंकधर धु्रव ने पटेल नियुक्ति आदेष दिलाने, ग्राम कुम्हरमरा के केजू राम धु्रव ने छुआ-छुत करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, ग्राम बिजली के रविकुमार ने शौचालय निर्माण करने संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।