CG:जशपुर में यात्रियों से भरी बस पुलिया से पलटी, दर्जनों घायल

रायपुर,08जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात 2 बजे एक बस दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गए। प्रियदर्शी नामक यह बस जशपुर से रायगढ़ जा रही थी, जब कोतबा चौकी क्षेत्र के फिंटिंगपारा के पास सकरी पुलिया के कारण अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई।

दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।