आजादी के 77 साल बाद ग्राम भैंसामुड़ा में पहुंची बिजली

गरियाबंद, 07 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार )। गरियाबंद विकासखंड के वन क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत कामेपुर के आश्रित ग्राम भैंसामुड़ा में परम्परागत तरीके से बिजली पहुँचाई गई। आजादी के 77 साल बाद ग्राम भैंसामुड़ा में बिजली से रौशन होने पर लोगों में खुशी का वातावरण बना हुआ है। ग्राम भैंसामुड़ा के सभी परिवार आज के परिवेश में इस अति-आवश्यक सुविधा बिजली को पाकर बहुत हर्ष हैं।

पूर्व में यह ग्राम सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत था। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि लगातार परंपरागत बिजली की मांग करते रहे और प्रयासरत रहे। अब उनकी मांग पूरी होने पर ग्रामवासी छत्तीसगढ़ शासन एवं विद्युत वितरण कंपनी के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य को परिपूर्ण करते हुये ग्राम भैंसामुड़ा का सर्वे कराकर विद्युत कनेक्शन प्रदान करते हुये बिजली पहुँचाई गई।

भैंसामुड़ा में 1 नग 25 केव्हीए ट्रांसफार्मर स्थापित कर, 0.874 किमी. 11 केव्ही लाईन विस्तार व 0.62 किमी. एलटी केव्ही लाईन विस्तार करते हुये 24 घरों को परंपरागत बिजली से रौशन किया गया है। ग्रामीणजन अब बरसात के दिनों में जंगली जानवरों, सांप-बिच्छुओं के डर के मामले में बेफिक्र महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीणजनों का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की है। बिजली की जगमग रौशनी से दैनिक कार्यों को करने में काफी आसानी होगी और कई प्रकार की परेशानियों से राहत मिलेगी तथा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में बहुत ही सुविधा प्राप्त होगी।