बेहद गंभीरता का परिचय देते हुए विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें : कलेक्टर

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत बुनियादी सुविधाएं, सेवाओं, कार्यक्रमों का संचालन प्राथमिकता से करें

मोहला, 07 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार ) कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बेहद गंभीरता का परिचय देते हुए विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना हो, यह सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने विधानसभावार एवं विकासखंडवार योजनाओं, सेवाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, एवं अप्रारंभ कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत विधानसभा वार एवं विकास खंडवार जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों का सर्वे कर उन्हें लाभ दिलाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।