रायपुर, 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एक करोड़ 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी आशीष बाजपेयी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भाटा गांव में स्थित एक भूमि को खरीदने के नाम पर बिक्री इकरारनामा तैयार कर पीड़ितों से एक करोड़ 30 लाख रुपये बयाना प्राप्त किए थे। लेकिन आरोपी ने पीड़ितों के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं कराई और धोखाधड़ी की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 467, 468, 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।