पतंजलि योगपीठ के स्थापना दिवस पर निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर का आयोजन

कोरबा, 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 30वें और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर 5 जनवरी 2025 को पतंजलि चिकित्सालय में निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों ने 504 रोगियों को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान किया। शिविर में रक्त शर्करा और अस्थि खनिज घनत्व की निशुल्क जांच भी की गई।

शिविर में नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद में वर्णित नियमों का पालन करके हम स्वस्थ रह सकते हैं। डॉ. देवब्रत यादव ने कहा कि आयुर्वेद में तन और मन दोनों की चिकित्सा का वर्णन है।

शिविर में योग प्राणायाम का प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर के आयोजकों और चिकित्सकों ने रोगियों को स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद और योग का पालन करने की सलाह दी।