कोरबा,08जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कोरबा में 5 जनवरी को लालुराम कालोनी में सराफा व्यवसाई गोपाल राय सोनीजी की नृशंस हत्या के मामले में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा ने जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, संरक्षक रामसिंह अग्रवाल, जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार सोनी, रोहित भाई शाह, मनोज अग्रवाल और प्रकाश जैन उपस्थित थे।