बिलासपुर, 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार साहू के कब्जे से 250 किलो कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा है।