मुंगेली, 06 जनवरी (वेदांत समाचार )।पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब बिक्री करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी ने अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रीबाई काठले और संतोष काठले के कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।