धनखड़ ने किया राष्ट्र विरोधी ताकतों से सतर्क रहने का आह्वान
नई दिल्ली,06 जनवरी 2025 । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्र विरोधी ताकतों से सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा है कि राष्ट्र प्रथम का दृष्टिकोण ही एकमात्र दृष्टिकोण होना चाहिए।
श्री धनखड़ ने रविवार को यहां नेशनल कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस परेड शिविर में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवर्तन की नींव पाँच शक्तिशाली स्तंभों सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक प्रबोधन, पर्यावरण चेतना, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य पर टिकी है।
ये पाँच स्तंभ राष्ट्रवाद की अजेय भावना को बढ़ावा देते हैं। ये एक ऐसी यात्रा पर ले जाते हैं, जो व्यक्तिगत जिम्मेदारी, पारंपरिक मूल्यों और पर्यावरण चेतना को सांस्कृतिक गौरव, एकता और आत्मनिर्भरता के साथ जोड़ती है।
उपराष्ट्रपति ने कैडेट्स से भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि मातृभूमि के प्रति समर्पण दृढ़ अडिग होना चाहिए क्योंकि यह अस्तित्व का आधार है।