कश्मीर से कन्याकुमारी तक कलार, सिर्फ एकजुटता की दरकार – मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

0 प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया) कलार समाज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य ,उद्योग मंत्री , दिलाई शपथ

0 स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने समाज के नवयुवाओं से देश प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील ,समाज के पदाधिकारियों ने रखी यह मांग ….

कोरबा,05 जनवरी (वेदांत समाचार)। प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया) कलार समाज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का आज जैलगांव सीएसपीजीसीएल सीनियर क्लब में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य ,प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री के अति विशिष्ट आतिथ्य में नव निर्वाचित पदाधिकारियों क्षेत्रीय सचिवों को अतिथि द्वय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष के पद पर जितेंद्र कुमार जायसवाल,उपाध्यक्ष के पद पर शिव जायसवाल ,सचिव के पद पर महेंद्र कश्यप,सहसचिव के पद पर रोहिणी महतो एवं कोषाध्यक्ष के पद पर दिलीप कुमार कौशिक ,समेत समस्त क्षेत्रीय सचिवों को मंत्री द्वय ने शपथ दिलाई।


कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने समाज के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल्चुरी समाज का 800 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज पूरे भारतवर्ष में जातिगत व सामाजिक रूप से कलार समाज सबसे बड़ा समाज है। हम कश्मीर से कन्या कुमारी तक देख लें सिर्फ हमारे समाज की मौजूदगी आपको नजर आएगी। असम ,बिहार,झारखण्ड ही नहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी विभिन्न उपनामों से समाज के सदस्य मौजूद हैं। बस्तर संभाग में अनुसूचित जनजाति के बाद हमारा समाज दूसरा सबसे बड़ा समाज है। आज समाज के युवक युवती आईएएस, आईपीएस, राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी सभी क्षेत्रों में ऊंचे पदों में प्रतिष्ठित होकर समाज का नाम गौरवान्वित कर रहे है। आज जरूरत है तो हम सभी को संगठित होने की जिसके लिए बस्तर से बलरामपुर तक निवासरत कलार समाज की एक विशिष्ट पहचान होनी चाहिए।उन्होंने समाज के नवयुवाओं को देश प्रदेश के विकास में आगे बढ़कर योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हमारे समाज ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों से समाज के संगठन एवं उत्तरोत्तर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। अति विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलार समाज का समृद्धशाली इतिहास रहा है।
शुरुआत से ही देश के विकास में
समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री देवांगन ने कहा कि समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की अगुवाई में कलार समाज और संगठित व मजबूत बनेगी। साथ ही विकास के नए राह पर आगे बढ़ेगी। इससे पूर्व समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देव कुमार कौशिक ने समाज के इतिहास को पूरे विस्तार से उपस्थित अतिथियों स्वजनों के समक्ष रखा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने समाज विकास के लिए त्रिवर्षीय कार्ययोजना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल,जांजगीर -चाम्पा विधायक व्यास कश्यप , भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो ,पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल ,पार्षद कोहड़िया नरेंद्र देवांगन ,सर्ववर्गीय कलार समाज जांजगीर -चाम्पा के अध्यक्ष बाबूलाल जायसवाल ,स्थाई समिति के अध्यक्ष जानकी प्रसाद कौशिल ,समाज के पूर्व पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष कामता जायसवाल,कोषाध्यक्ष बालगोविंद जायसवाल ,भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं श्रम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल,शिव जायसवाल ,राजेन्द्र जायसवाल समेत समाज के पूर्व पदाधिकारीगण , सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला मोर्चा द्वारा अतिथि द्वय का सम्मान भी किया गया।

रखी गई यह मांग ,सामुदायिक भवन की मंच से ही घोषणा

निवर्तमान अध्यक्ष देव कुमार कौशिक एवं वर्तमान अध्यक्ष ने अतिथियों के समक्ष 4 मांगे रखी। जिनमें कोरबा में प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ.)समाज के लिए आबंटित भूमि में व्याप्त अड़चनों को दुरूस्त कर समाज के नाम पर विधिवत भूमि आबंटित कराने,गौमाता चौक स्थित उद्यान का नामकरण सहस्त्रबाहु के नाम पर होने के बाद भी लंबित प्रक्रिया को आगे बढ़ा विधिवित शिलापट्टिका लगाने,कोरबा शहर का प्रवेश द्वार पूर्व सांसद स्व .डॉ.बंशीलाल महतो जी के नाम पर करने एवं बरपाली कलार समाज के वरिष्ठ पत्रकार जिले के प्रथम देहदानी के नाम पर बरपाली का चौक का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा गया। मंत्री द्वय ने सभी यथोचित मांगों को नियमानुसार पूर्ण कराने सहित सामाजिक भवन के लिए 50 लाख रुपए भविष्य में देने मंच से आश्वासन दिया । जांजगीर विधायक व्यास कश्यप ने तेंदूभांठा में कलार समाज के सामुदायिक भवन की घोषणा की।