दिल्ली विधानसभा चुनाव का EC ने किया ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग… 8 को आएंगे नतीजे

EC ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा.

चुनाव नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित होंगे. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार दिल्ली में 1,55,24,858 (1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858) मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 13033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिए जोर लगा रही है, जबकि भाजपा ने बाजी पलटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस भी लड़ाई में है, जो अकेले चुनाव लड़ रही है. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अभी तक 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल एकबार फिर नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगा. मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव मैदान में हैं. यहां उनके सामने बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है.

AAP मंगलवार (7 जनवरी, 2025) को अपना कैम्पेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया. यह कैम्पेन सॉन्ग बिजली, पानी सब्सिडी और अन्य लाभों के बारे में बात करता है जो वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत दिल्ली के लोगों को मिल रहे हैं. कैम्पेन सॉन्ग में चुनाव से पहले AAP के प्रमुख वादों का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये और निजी और सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज शामिल है.

वहीं बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए नारा दिया है ‘AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनसभाओं में आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ कहकर संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी ने उनके इसी कथन को दिल्ली चुनाव के लिए अपना स्लोगन बनाया है. इसके अलावा भाजपा दिल्ली चुनाव के लिए अपने कैम्पेन में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते बनाए गए सीएम हाउस की विलाशिता, शराब घोटाला, यमुना नदी के प्रदूषण, दिल्ली के वायु प्रदूषण, को प्रमुख मुद्दा बना रही है.