एसईसीएल कम्पनी कल्याण मंडल की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर, 05 जनवरी (वेदांत समाचार)। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एसईसीएल कम्पनी कल्याण मंडल की बैठक दिनांक 04.12.2024 को एसईसीएल इन्दिरा विहार कॉलोनी स्थित बिलासपुर भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में कम्पनी कल्याण मंडल के सदस्य, एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारी/ विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय (मुख्यालय इकाई) कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

बैठक में एसईसीएल कल्याण मंडल से बजरंगी शाही (एचएमएस), अजय विश्वकर्मा (एटक), देवेंद्र कुमार निराला (सीटू), प्रीतम नाथ पाठक (एसईकेएमसी), पी चंद्रकांत (सीएमओएआई) तथा एसईसीएल मुख्यालय प्रबंधन से आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सीविल/ कल्याण), एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर, डॉ श्रीमती प्रतिभा पाठक, चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख, , एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर, सी डी एन सिंह, महाप्रबंधक (वित्त), एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर, डी पी सामल, महाप्रबंधक (का०/ औ० सं०/ कर्म०स्था०), एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर, श्री सी एम वर्मा, महाप्रबंधक (सीविल/ नगर प्रशासन), एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर, कर्नल अशोक कुमार, सुरक्षा प्रमुख, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर, एवं कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही क्षेत्रीय (मुख्यालय इकाई) कल्याण समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक एवं कॉलोनी का निरीक्षण कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए।