KORBA:मनमानी पार्किंग पर एक्शन, भारी वाहनों पर हुई कार्रवाई

कोरबा,05 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। सडक़ सुरक्षा से संबंधित विषय को लेकर कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस अपनी ओर से लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है और लापरवाही बर्थडे पर उन पर जुर्माना की कार्रवाई भी की जा रही है। जनवरी की शुरुआत होने के साथ यहां वहां सडक़ दुर्घटनाओं के मामलों में बढ़ोतरी होने पर अब पुलिस ने मनमानी तरीके से कहीं भी वाहन पार्क किए जाने पर एक्शन लेना शुरू किया है। जबकि पिछले वर्ष 22187 प्रकरण में 2 करोड़ 10 लाख की पेनल्टी संबंधित गाडिय़ों के विरुद्ध की गई।

READ MORE : मुख्यमंत्री श्री साय 6 जनवरी को रहेंगे जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर, 183.41 करोड़ रूपए के 285 विभिन्न विकास कार्याे की देंगे सौगात

कोरबा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है उनके नेतृत्व में ट्रैफिक स्टाफ अपना काम कर रहा है। इनमें उप निरीक्षक से लेकर आरक्षक श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में जिम्मेदारी सोपी गई है। सडक़ सुरक्षा से संबंधित पैरामीटर को ध्यान में रखने के साथ यह टीम अपने काम में जुटी हुई है । और इसके जारी विभिन्न वाहनों के संचालन के बारे में उनके मालिक को और चालकों को जरूरी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन सभी को यह बताने की कोशिश भी की जा रही है कि ट्रैफिक रूल्स सभी के लिए जरूरी है। इनका पालन करना इसलिए भी आवश्यक है कि गाडिय़ां सुरक्षित रहेगी और दुर्घटनाओं में दो पक्षों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

बताया गया कि वर्तमान में जनवरी की शुरुआत से लगातार जिस तरह से दुर्घटनाएं हो रही है उन्होंने विषय को चिंताजनक बनाया है। इसके पीछे के मूल कारण को जानने का प्रयास जारी है और लापरवाही का प्रदर्शन करने में कार्रवाई का डंडा भी चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कोरबा शहरी क्षेत्र से लेकर उप नगरी इलाकों में कहीं भी मनवाने तरीके से गाडिय़ों को पार्क कर दिए जाने को भी दुर्घटनाओं को एक बड़ा कारण माना गया है और इसलिए अब ऐसे मामलों में पेनल्टी की जा रही है। इसे व्यवस्था सुधरने तक जारी रखा जाएगा।

बताया गया कि वर्ष 2024 में यातायात नियमों का किसी भी तरीके से उल्लंघन किए जाने के 22187 प्रकरण सामने आए और इनमें कुल मिलाकर 2 करोड़ 10 लाख 56,500 की पेनाल्टी की गई। इस पूरी मात्रा में से 4695 प्रकरण को कोर्ट में पेश किया गया और इनमें संबंधित लोगों से एक करोड़ 31 लाख 47600 का अर्थ दंड वसूल किया गया। जबकि सीएफ चालान के 17 494 मामले में 79 लाख 14900 की राशि वसूल की गई। बताया गया कि सडक़ हादसों में कमी के लिए लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं।