कोरबा, 04 जनवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 24 घंटे के अंदर कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने टंगिया से वार कर रामकुमार राठिया की हत्या की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को छुईढोड़ा अस्पताल के आसपास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और घटना में प्रयुक्त टंगिया को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।