छत्तीसगढ़ : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, गाँव के बाहर फेंका शव

धमतरी। जिला में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। बुधवार की रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी के शक में अगवाकर मार दिया। गुरुवार सुबह उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम आमझर में बुधवार रात 10 से 12 वर्दीधारी नक्सली पहुंचे और सीताराम नेताम को उसके घर से अगवा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद जान से मार दिया। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गांव के बाहर ही फेंक दिया। पांच महीने में नक्सलियों ने 4 लोगों को मौत के घाट उतारा है। हार बार वे रात के समय ग्रामीणों को अगवा करते हैं और सुबह गाँव के पास लाश फेंक कर चले जाते हैं।

धमतरी पुलिस ने बताया कि ग्रामीण की नक्सलियों ने पीट-पीट कर हत्या की है। नक्सलियों को ग्रामीण पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का शक था। गाँव के बहार शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]