रायपुर,04जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी के प्रमुख मार्गों को स्मार्ट सिटी के अनुरूप सजाने-संवारने का कार्य तेज गति से प्रगति पर है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर कंपनी के संयुक्त प्रयास से शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग और आकर्षक लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है।
यह कार्य मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, पुरानी बस्ती मार्ग, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक जैसे क्षेत्रों में हो रहा है। इसके अतिरिक्त, सिटी कोतवाली चौक से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस, स्वामी विवेकानंद सरोवर, गंगाराम शर्मा मार्ग, ऐतिहासिक बूढ़ेश्वर मंदिर, लाखेनगर चौक, और जीई रोड जैसे मार्गों पर भी अंडरग्राउंड केबलिंग और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है।
मुख्य मार्गों पर किए गए इन सुधारों से न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि हुई है, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी मिल रही हैं।
इस कार्य का निर्देशन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, तथा रायपुर जिला प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार किया जा रहा है। रायपुर जिला प्रशासन ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर कंपनी के साथ मिलकर यह कार्य किया है।
राजधानी के नागरिकों को मिली सौंदर्यीकरण की सौगात
अंडरग्राउंड केबलिंग और आकर्षक लाइटिंग से न केवल बिजली आपूर्ति की सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि प्रमुख मार्गों पर खूबसूरती भी नजर आ रही है। यह पहल रायपुर को स्मार्ट सिटी के उद्देश्य के और करीब लाने का प्रयास है।
शहर के सौंदर्यीकरण की इस प्रक्रिया को नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रशासन का दावा है कि इस तरह के प्रोजेक्ट्स से शहर की छवि और नागरिक सुविधाएं बेहतर होंगी।