Factory Blast: तमिलनाडु की एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण ब्लास्ट हो गया. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका राज्य के विरुधुनगर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरुधुनगर में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट से कम से कम 6 श्रमिकों की मौत हो गई.
कैमिकल मिलाते समय हुआ धमाका
फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि ये धमाका उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में कैमिकल्स को मिला जा रहा था. धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का एक कमरा उड़ गया. पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर मिलते ही अग्निशमन और बचाव विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, पटाखा बनाने वाली इस फैक्ट्री में 35 कमरें हैं जिनमें 80 से ज्यादा मजदूर काम करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये धमाका उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. ये फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में स्थित है. जिसे बालाजी नाम का एक व्यक्ति चलाता है. मरने वालों की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में की गई. ये सभी लोग फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग में जल गए. इस घटना में एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
विरुधुनगर में कई पटाखा फैक्ट्रियों में हो चुका है हादसा
बता दें कि तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. जिनमें बीते कुछ सालों में कई बार इस तरह के धमाके हुए हैं और कई श्रमिकों की जान गई है. बीते साल मई में विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में धमाका हुआ था. जिसमें नौ मजदूरों की मौत हुई थी. मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल थी. जबकि धमाके में पटाखों का भंडार करने वाले सात कमरे भी जलकर खाक हो गए थे.