डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में वरिष्ठ पर्यवेक्षक को दी गई भावपूर्ण विदाई

कोरबा,03जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में एक भावपूर्ण समारोह में वरिष्ठ पर्यवेक्षक अंधियारी लाल बर्मन को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। बर्मन ने दिसंबर 2024 में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति ली।

इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने अध्यक्षता की और अति. मुख्य अभियंता राजा बाबू कोसारे, राजेश्वरी रावत, एल.एन. सूर्यवंशी, सुनील सरना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संजीव कंसल ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के सेवा के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सेवा के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन से निभाया। उन्होंने बर्मन को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र और कलाई घड़ी से सम्मानित किया और उनकी सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दीं।