कोरबा,03जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ. कलार )समाज कोरबा के सचिव महेंद्र कश्यप ने समाज के सदस्यों के नाम अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य, मातृशक्तियां एवं युवा साथियों…..
हमारे समाज के लिए हर्ष और गौरव का विषय है नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह मे मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी, केबिनेट मंत्री द्वय , श्याम बिहारी जायसवाल जी, लखन देवांगन जी , विधायक गण. जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं समाज के प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति मे दिनांक 05.01.25 रविवार को सीनियर क्लब जेलगांव दर्री मे संपन्न होने जा रहा है l आप सभी सामाजिक जनों से विनम्र आग्रह है, कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
आपने मुझे दूसरी बार सचिव के रूप मे चुनकर सेवा करने का अवसर दिया उसके लिए मै सदैव आपका ऋणी रहूँगा l समाज को विश्वास दिलाता हूँ कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए, 3 वर्षीय कार्यकाल मे सामाजिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हुए, एकता स्थापित करना, समाज मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के अध्ययन की व्यवस्था करना, उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन एवं फंड का निर्माण, हमारे आराध्य राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु के मंदिर का निर्माण, सभी 20 सामाजिक क्षेत्रों मे सामाजिक प्रतिको (जैसे, प्रवेश द्वार, भूमि, सामुदायिक भवन, चौक चबूतरा, गाली का नामकरण आदि )के निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल करना l
कन्यारत्न प्रोत्साहन योजना का बृहद रूप मे क्रियान्वयन एवं अन्य विकास कार्य सामाजिक जनों के अपेक्षा अनुसार, कार्यकारिणी के सहयोग से पूरा करने हेतु समर्पित भाव से कार्य करेंगे lआप सभी से पुनः आग्रह है कि शपथग्रहण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने l