साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के पावर-पैक टीज़र ने रिलीज़ होते ही हर किसी को चौंका दिया। जहां टीज़र ने सलमान खान की बेहतरीन स्वैग को एक बार फिर सबके सामने पेश किया, वहीं इसकी जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक (बीजीएम) को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस आकर्षक बीजीएम के निर्माता संतोष नारायणन, जो अपने काम को लेकर बेहद उत्साहित हैं, ने टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि ‘सिकंदर’ के बीजीएम को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं बेहद आभारी हूं और खुशी से भरा हूं कि संगीत दर्शकों के साथ जुड़ रहा है। यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है, और यह किसी सपने जैसा लगता है।”
जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान और कहानी को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का स्कोर बनाना कैसा रहा, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं आमतौर पर स्क्रिप्ट के साथ स्कोर और गानों को जितना हो सके उतना जोड़ने की कोशिश करता हूं। सिकंदर में, मुरुगदोस सर ने सलमान खान के व्यक्तित्व और उनके निभाए किरदार को शानदार तरीके से बुना है। इससे मुझे स्कोरिंग में जरूरत पड़ने पर महाकाव्य जैसा जाने की आज़ादी मिली। मैंने सलमान सर द्वारा निभाए गए किरदार की स्क्रीन पर मौजूदगी को और ऊंचा उठाने के लिए खास कोशिश की है।”
जब उनसे पूछा गया कि सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक ए आर मुरुगदोस के साथ काम करना कैसा रहा, तो उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सलमान सर हमेशा प्रेरित करते हैं और उनके साथ काम करना बेहद मजेदार है। मुरुगदोस सर हमारे तमिलनाडु के महान निर्देशक हैं और उन्होंने सिकंदर के लिए मुझे बहुत खास इनपुट दिए हैं।”
सलमान खान ईद 2025 पर ‘सिकंदर’ के साथ धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और निर्देशन ए आर मुरुगदोस ने किया है।