अबीर खान की डेब्यू फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ का सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन पैक्ड ट्रेलर मुंबई में लॉन्च, 17 जनवरी को होगी रिलीज

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया ‘मिशन ग्रे हाउस’ का ट्रेलर, 17 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई : बॉलीवुड में सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फ़िल्में हमेशा से दर्शकों की पहली पसंद रही हैं। नया साल शुरू हो चुका है और इसी के साथ इस साल की पहली म्यूजिकल थ्रिलर फ़िल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। इस बहुचर्चित फिल्म का ट्रेलर मुंबई में पूरे जोर शोर के साथ रिलीज कर दिया गया। इस अवसर पर फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले युवा अभिनेता अबीर खान, ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा और मशहूर अभिनेता आमिर खान की बहन और फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस निखत खान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और ट्रेलर और फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की। अबीर खान फिल्म “मिशन ग्रे हाउस” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। सस्पेंस के साथ दर्शकों को एक क्लासिक थ्रिलर फ़िल्म देखने को मिलेगी।

2 मिनट 13 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत में अंधेरी रात में एक सूनसान जगह पर बंगला दिखाई देता है और साथ ही बैकग्राउंड में आवाज गूँजती है “ये है रहस्यमय ग्रे हाउस”। अंदर एक सफेद टीशर्ट पहना हुआ एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दिखाई देता है जिसकी आँखों और चेहरे पर खौफ दिखाई दे रहा है। अचानक से घर के दरवाजे पर एक मिस्ट्री मैन दिखाई देता है जो सिर से पैर तक पूरा ढका हुआ है और उसके हाथ में एक मैग्नीफ़ाइंग लेंस दिखता है। बैकग्राउंड में डरावना म्यूजिक सुनाई दे रहा है। इसके बाद वह मिस्ट्री मैन उस व्यक्ति को बुरी तरह मारता है और बेरहमी से उसका गला रेत देता है।

अगले सीन में ऐक्टर राजेश शर्मा फोन पर अभिनेता किरण कुमार से ग्रे हाउस के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद मोटरसाइकिल पर पुलिस की यूनिफॉर्म में हिरोइक एंट्री होती है कबीर राठोर यानी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अबीर खान की जो कार में बैठे हुए एक अपराधी और उसके साथियों से बुरी तरह फ़ाईट करते हुए दिखाई देते हैं। अगले सीन में ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा अबीर खान के साथ दिखाई देती है। फिर अगले सीन में रजा मुराद के साथ दिखाई देती हैं निखत खान और किरण कुमार जो अपने घर को बेचने की बात कर रहे होते है लेकिन अगले ही सीन में रजा मुराद की स्वीमिंग पूल के किनारे बेरहमी से हत्या हो जाती है। यशपाल शर्मा कबीर राठोर को उस ग्रे हाउस में हो रही हत्याओं का पता लगाने का काम देते हैं जिसके बाद अबीर खान छानबीन में जुट जाते है इस दौरान होने वाले संघर्ष अप्स एण्ड डाउन्स फाइटिंग सीन्स और हत्याओं के साथ ही तेजी से बदलते परिदृश्य को लॉन्च हुए ट्रेलर में एक अलग अंदाज में दर्शाया गया है।


ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ में जबरदस्त सस्पेंस, थ्रिल और ऐक्शन देखने को मिलेगा। और जब फिल्म रिलीज होगी तो ग्रे हाउस में हो रही हत्याओं के पीछे के मिस्ट्री मैन के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में संगीत एच. रॉय ने दिया है जबकि कहानी ज़ेबा के. द्वारा लिखी गई है।

फिल्म में यंग पुलिस ऑफिसर कबीर राठोर का मुख्य किरदार निभाने वाले ऐक्टर अबीर खान अपनी डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर काफी एक्साइटेड दिखे। इस बारे में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा “फ़िल्म की कहानी युनीक है, हम दर्शकों के सामने इस फ़िल्म के ज़रिए एक नए तरह का एंटरटेनमेंट कॉन्सेप्ट प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो सस्पेन्स सीन्स, जबरदस्त थ्रिल, जोरदार एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म में रोमांचक कहानी को पर्दे पर बहुत ही दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करने के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है और मुझे विश्वास है यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

सुपर स्टार आमिर खान की बहन, वरिष्ठ अभिनेत्री निखत खान ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर थिएटर में मौजूद थीं। उन्होंने फिल्म में अपने रोल और इससे संबंधित मीडिया के सवालों के जवाब दिए और कहा “सस्पेंस थ्रिलर मूवी बनाना आसान बात नहीं है पूरी फिल्म के दौरान दर्शकों को सस्पेक्ट का पता ना चले इसके लिए ऐक्टिंग, कहानी, निर्देशन तो अच्छा होना ही चाहिए साथ ही छोटी छोटी बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता है। एक फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए पूरे कास्ट और क्रू की मेहनत लगी होती है। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और उनको एक उम्दा कहानी देखने को मिलेगी”।

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और रफत फिल्मस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ में अबीर ख़ान के साथ ही पूजा शर्मा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं साथ ही यह फिल्म राजेश शर्मा, रजा मुराद, निखत ख़ान और किरण कुमार जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए और स्थापित कलाकारों से सजी है जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है। एक्शन व थ्रिलर के साथ ही यह एक म्यूजिकल फ़िल्म हैं जिसमें सुखविंदर और शान जैसे बड़े सिंगर्स के गाने भी हैं।

फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इसी महीने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।