अयोध्या. रामलला के दरबार में वीवीआईपी (VVIP) और वीआईपी (VIP) एंट्री नहीं होगी. रामलला अब इन्हें दर्शन नहीं देंगे. ये निर्णय नए साल पर लिया गया है. इसे व्यवस्था के तौर पर देखा जा रहा है. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक भीड़ को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है. जिससे कि अव्यवस्था से बचा जा सके.
दरअसल, रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह पर 11 से 13 जनवरी तक राम मंदिर में वीवीआईपी और वीआईपी पास नहीं बनेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि नए साल में 2 लाख से ज्यादा भक्त रामलला के दरबार में हाजिरी लगाए हैं. ऐसे में विचार किया गया है कि 11 से 13 जनवरी तक वीवीआईपी और वीआईपी पास की व्यवस्था लागू नहीं होगी.
योगी करेंगे समारोह का उद्घाटन
रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ 11 जनवरी 2025 को होगा. इस दिन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक रामलला का श्रृंगार, महाभिषेक और महाआरती योगी आदित्यनाथ करेंगे.
सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति
बता दें कि पिछले वर्ष पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसकी पहली वर्षगांठ को लेकर भव्य समारोह की तैयारियां चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक पहली वर्षगांठ के अवसर पर 11 जनवरी को रामलीला का आयोजन होगा. 12 और 13 जनवरी को अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति देंगे.