मोदी सरकार की शिक्षा नीतियों पर मूकदर्शक रहने वाले छात्रहितों पर गाल न बजाएं ABVP – सौरभ सोनकर

रायपुर 17 जून (वेदांत समाचार) एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि देश मे बढ़ती हुई महंगाई एवं केन्द्र के विफलता के विरोध मे रायपुर जिला NSUI के द्वारा निकाला गया छात्र महंगाई मार्च सफल रहा ।

ABVP के प्रदेश मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुये कहाँ कि मोदी सरकार कि शिक्षा नीतियों पर मूकदर्शक बनकर रहने वाली अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के हमे ना बताये कि राजनीति रोटी कौन सेंकते आ रही है। अगर ABVP के छात्र नेताओं को छात्रों की इतना ही चिंता थी तो IIT,IITM मे 70 फिसदी फिस की बढोतरी हुई तब मूकदर्शक बनके कहाँ बैठी थे। कक्षा 12 के CBSE के छात्रों पर केन्द्र सरकार का कोई रूख स्पस्ट नजर नहीं आ रहा है लाखो छात्रों का भविष्य अंधर मे है, तब ABVP कहाँ बैठी थी। आज देश मे रेलवे एंव अन्य भर्ती परीक्षा नहीं हो पा रहा है तब कहाँ थे। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के छात्र मै कहना चाहूँगा की ABVP छात्रा नेता जमीन मे उतरे उसके बाद छात्र हित की बात करे। और बयानबाजी करके खुद की राजनीति रोटी सेंकना बद करे।

            
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]