ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा,टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को किया आउट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का ये आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं,जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने दो में जीत हासिल की है और भारत ने पर्थ में पहला मैच जीता था, जबकि ब्रिस्बेन में मैच ड्रॉ हुआ था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो चुका है। यहां पर टीम इंडिया अगर मैच हारती है तो उसे सीरीज गंवाना पड़ जाएगा।

भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चौथा झटका लग गया है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर विराट एक बार फिर आउट हुए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में लगी। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 76 रन है। पंत का साथ देने क्रीज पर रविंद्र जडेजा उतरे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा

भारतीय टीम को लंच के बाद कोई झटका नहीं लगा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रन बनाने का कोई मौका भी नहीं दे रहे हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत को बांधकर रखा है। 31 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 72 रन है। विराट 67 गेंद पर 17 जबकि पंत 18 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन

सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज