3 से 8 जनवरी तक बंद रहेगा मोवा का ओवर ब्रिज रोड, पूरी तरह से आवाजाही बंद

रायपुर ,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)| राजधानी में कल से 8 जनवरी तक बंद रहेगा मोवा का ओवर ब्रिज रोड नए सिरे से होगा डामरीकरण मोवा फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है, पीडब्ल्यूडी मिलिंग मशीन से डामर की परतें उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण करेगा।

मोवा फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी मिलिंग मशीन से डामर की परतें उखाड़कर नए सिरे से डामरीकरण करेगा। इसलिए 3 से 8 जनवरी तक फ्लाइओवर से आवाजाही बंद रहेगी। पंडरी, मोवा, सड्डू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडरब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की और डायवर्ट किया जाएगा।