सडक़ हादसा : महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । राताखार मार्ग पर बुधवार 1 जनवरी की शाम हुई सडक़ दुर्घटना में एक किशोर यश दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित व्यक्तियों ने ट्रक व ट्रेलर में आग लगा दी।


घटना के बाद कोरबा निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा में आए दिन हो रही सडक दुर्घटना को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को पत्र लिखा है। महापौर श्री प्रसाद ने बताया कि कोरबा में आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उक्त राताखार चौक से नहर पुल तक सी.सी. रोड निर्माण / चौडीकरण कार्य हेतु 2.00 करोड़ की राशि मेयर इन कांसिल से पारित कर 15वें वित्त आयोग मद से कार्य कराये जाने हेतु भेजा गया था, जिसे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 23.02.2024 को स्वीकृत कर आयुक्त को प्रेषित कर दिया था। परन्तु आज पर्यन्त उक्त सडक निर्माण हेतु तत्कालीन आयुक्त ने जानबूझकर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ायी।

श्री प्रसाद ने बताया की तत्कालीन आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा उक्त कार्य को अनावश्यक एवं अनुपयोगी बताकर एम आई सी के निर्णय की अवहेलना करते हुए कार्य को निरस्त करने की अनुशंसा कर दिया गया था जो कि अवैधानिक है। तत्कालीन आयुक्त के इस फरमान से क्षुब्ध होकर वार्ड पार्षद रवि चंदेल ने उच्च न्यायालय, बिलासपुर में याचिका दायर कर सडक़ निर्माण व चौडीकरण कराने के लिए निवेदन किया था। उच्च न्यायालय को जवाब प्रस्तुत करते हुए तत्कालीन आयुक्त ने भ्रमित जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सडक़ निर्माण कराये जाने से अनेकों झुग्गी झोपड़ी को विस्थापित कर उचित मुआवजा देना पड़ेगा, जबकि उक्त स्थल पर ना तो झुग्गी झोपड़ी को विस्थावित करना पड रहा और ना ही किसी प्रकार के मुआवजा का प्रकरण बन रहा था। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि उक्त स्थल पर उस समय तत्कालीन आयुक्त द्वारा कोरबा वासियों के हित का ध्यान रखा गया होता तो जो घटना घटी है, वह नहीं घटती।