कोरबा,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । एक तरफ नगर निगम कोरबा के द्वारा हर तरफ स्वच्छता संरक्षण 2025 की लगातार तैयारी की जा रही है और कोरबा नगर निगम के युक्त शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार दौरे पर भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था पर संज्ञान ले रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर बरबसपुर से लगे जंगल डिपो में पूरे शहर के घरों घर की कचरा को निकाल कर ट्रैक्टर के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है जिसे कुछ शरारती सामाजिक तत्वों के द्वारा इस कचरे में आग भी लगा दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कचरे की डंपिंग की वजह से यहां के लोगों में बदबू और गंदगी से जीना दुश्वार हो गया है साथी पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है इस मामले को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कुश गुंडा प्रचंड अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया जिससे कि आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा हो सके और लोगों हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके।