नव वर्ष 2025: माध्यमिक शाला रलिया में राठौर परिवार द्वारा न्योताभोजन का आयोजन

कोरबा,02जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) : जिले में नव वर्ष 2025 का आगाज माध्यमिक शाला रलिया में राठौर परिवार द्वारा न्योता भोजन के रूप में किया गया। शालाप्रबंध समिति के विधायक प्रतिनिधि मुकेश राठौर एवं श्रीमती सुनीता राठौर तथा भाजपा भिलाई मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर एवं श्रीमती किरण राठौर द्वारा पूरे परिवार के साथ माध्यमिक शाला रलिया के बच्चों के बीच नव वर्ष मनाने का निर्णय लेते हुए नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया।

राठौर परिवार द्वारा बच्चों के लिए केक, चॉकलेट, मिठाई, खीर-पुरी भोजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने इसे भरपूर आनंद उठाया। भाजपा भिलाई मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा न्योता भोजन के बारे में सभी उपस्थित ग्राम वासियों को आह्वान किया कि अपने जन्म दिवस हो सफलता हो श्रद्धांजलि हो आदि में बच्चों के बीच अपने किसी भी खास दिन को यादगार बनाया जाए जिसमें बच्चों को भी शामिल किया जाए।

कार्यक्रम में सरपंच रलिया, श्रीमती बेबी तंवर, मुकेश राठौर के माता-पिता, श्रीमती प्रेमा राठौर, सुरेश राठौड़, नानी हेम बाई राठौर, बहन-बहनोई मंजू राठौर, नरेंद्र राठौर, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, सूर्या राठौर, गोकुल राठौर, प्रदीप राठौर, रामचंद्र राठौर, बलराम राठौर, सचिन राठौर, अंकित राठौर, छत्रपाल राठौर, जितेंद्र राठौर, सुमित राठौर, उपेंद्र मानिकपुरी, संजय राठौड़, सहोदरा राठौर, शुकवारा बाई, विकास राठौर, धीरज राठौर, राहुल राठौर, भानू राठौर, योगेश राठौर, शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य बनवारी लहरे जी एवं स्टाफ गण, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पुष्प लता यादव एवं स्टाफ गण तथा माध्यमिक शाला रलिया के सीएससी श्रीमती लक्ष्मी कैवर्त, ज्योति शर्मा, अरुण कंवर शिक्षक एवं समस्त स्टाफ गढ़ एवं बच्चे उपस्थित रहे।