रायपुर,01 जनवरी 2025(वेदांत समाचार ): छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नए साल के पहले दिन जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अगमधाम-खंडवा मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना का काम देखा और इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से 50 गांवों में पेयजल मिलेगा और 15 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के सड्डू में सिंगल-विलेज जल प्रदाय योजना का भी अवलोकन किया। उन्होंने पानी टंकी पर चढ़कर निर्माण की गुणवत्ता देखी और ग्रामीणों से चर्चा कर जलापूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया।