कोरबा,01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | बालको नगर में आयोजित प्लस 30 क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सफलता के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ये टूर्नामेंट जिले का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता बन चुका है बच्चे महिला और नवजवान सभी इस टूर्नामेंट का आनंद ले रहे है सबने इस आयोजन का भरपूर सराहना और तारीफ किया है 31 दिसंबर को महिला टीमों ने टूर्नामेंट में शिरकत किया और शानदार खेल भावना का परिचय दिया महिला मैच सुपर ओवर के खेल से समाप्त हुआ सभी खिलाड़ियों का स्वागत बालको प्रशासनिक अधिकारी हीरा मनी शर्मा और वरिष्ठ बालको खिलाड़ी लोगों जी और सुमेर सिंह राजपूत ने किया
काफी शानदार खेल और आयोजन की तरफ मेहमानों ने की आयोजन समिति का धन्यवाद किया सबके मेहनत और प्रयास को सराहा