आपसी विवाद को लेकर मारपीट, ईलाज के दौरान मौत मामले पर आरोपी को चौकी नैला पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार

जांजगीर चाँम्पा,01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) |जांजगीर चाँम्पा मर्ग क्रमांक 156/24 की जांच पर पाया गया कि आरोपी अजय यादव दिनांक 25.12.24 को शाम 06:30 से 07:30 बजे के मध्य ग्राम कन्हाईबंद नवा तालाब मंदिर के पास मृतक प्रदीप कुमार तिवारी को हाथ मुक्का व लात, घुसा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया फिर ईलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भर्ती कराया जहां बेहतर इलाज के बिलासपुर सिम्स अस्पताल रिफर करने पर भर्ती कराया गया था। जिसका दिनांक 28.12.24 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया। मर्ग जांच पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1016/ 24 धारा 103 (1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस (IPS) अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल FSL टीम के साथ मौका घटनास्थल पहुंचकर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा SDOP जांजगीर कवीता ठाकुर के नेतृत्व में चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपी अजय यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसके द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।